उन्नाव, बीपी प्रतिनिधि : गर्मी के साथ ही जिले में बीमारियां बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में तीन सौ से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इमरजेंसी में भी मरीज आते हैं। निजी अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
डाक्टरों के मुताबिक बढ़ती गर्मी की वजह से लोग अधिक बीमार हो रहे हैं। अधिकतर मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द, खू, डिहाईड्रेशन की शिकायत हो रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गर्मी के साथ दूषित पानी पीने और भोजन की वजह से यह दिक्कतें लोगों के सामने आ रही हैं।
ओपीडी में सौ से अधिक बच्चे पहुंचे
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजकुमार ने बताया कि ओपीडी में आज सौ से अधिक बच्चे पहुंचे। इनमें आधे बच्चों को पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत थी। पांच गंभीर बच्चों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया। यहां डायरिया व बुखार से पीड़ित तीस से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया। वार्ड में मरीजों की संख्या अधिक होने पर एक बेड पर दो-दो बच्चों को लिटाना मजबूरी बन गया है।
गर्मी से हो रही खाल भी बेहाल
तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ त्वचा के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। लोगों को एलर्जी को शिकायत हो रही है। त्वचा पर लाल चक्तों के अलावा खुजली की शिकायत होने पर मरीज अस्पताल की ओपीडी पहुंच रहे हैं।
इस मौसम में तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें। अधिकतर सूती कपड़े पहनने का प्रयास करें। बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस घोल पिलाएं। अंगूर, संतरा और गन्ने के रस का सेवन अधिक करें। -डॉ. आलोक पांडेय, वरिष्ठ फिजीशियन, जिला अस्पताल
यह भी पढ़े…