उन्नाव : पुरवा में नहीं थम रहा चोरी की घटनाओं का सिलसिला, लोगों में दहशत

उन्नाव

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी  कानून व्यवस्था में सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हालांकि सिक्के का दूसरा पहलू यह कि थाना स्तर पर सुधार की संभावनाएं कम दिखती हैं फरियादियों को धमकाना उन्हें बेज्जत कर थाने से भगा देना एफआईआर न लिखना आदि तमाम कानून विरोधी कारनामें वर्दी का अहम हिस्सा हैं साफ शब्दों में कहें तो कभी न सुधरने की राह पर पुलिस आज भी है ताजातरीन मसला मौरावां थाने से सम्बधित है दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी का मामला रद्दी की टोकरी में पड़ा हुआ है। चोरी गये जेवरों की कीमत पांच लाख के आसपास बताई गई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम सगौली निवासी मुन्नूलाल पुत्र रामनाथ ने बताया कि कल दिन के 2 बजे मेरी पत्नी व बच्चे पड़ोस में बर्थ डे पार्टी में गये थे इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती जेवर जो अलमारी में रखे थे चोरी कर लिये। पीड़ित की मानें तो कुछ जेवर मेरे रिश्तेदार के थे चोरी गये गहनों की कीमत पांच लाख के आसपास है।

पीड़ित के मुताबिक घटना की जानकारी घर लौटने पर हुयी आलमारी का लाकर खुला था सारे जेवर गायब थे।दिन दहाड़े हुई लाखो की चोरी से पीड़ित बरबाद हो गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि घटना की शिकायत पुलिस से की तो सिपाहियों ने मौका मुआयना कर लिया मगर 24 घण्टे बाद भी कार्यवाही शून्य है पुलिस कहती है कार्यवाही कर देंगे। 

बतातें चलें कि पीड़ित ने गांव के तीन लोगों पर जिनका चाल चलन ठीक नहीं है सन्देह जताते हुये नामजद तहरीर दी है बावजूद मौरावां पुलिस की कार्य प्रणाली शासन की मंशा के विरुद्ध है पुलिस आश्वासन की घुट्टी पिला रही है और पीड़ित के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है इस सम्बंध में एसओ का कहना है  पीड़ित ने तीन लोगों पर संदेह जताया है तीनों से पूंछ तांछ की जायेगी सवाल यह कि घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरहबान तक क्यों नहीं पहुंचे।

दिन दहाड़े युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी

पुरवा। बैंक के पास से दिन दहाड़े युवक की मोटर साइकिल चोरों ने पार कर दी घटना पुरवा कोतवाली से मात्र सौ मीटर पर सिथित बैंक ऑफ इंडिया की है। पीड़ित कृष्ण मोहन पुत्र  भगौती प्रसाद निवासी लंगरपुर ने बताया की दिन के 12 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यू पी 78 ई एच 4245 है खड़ी कर घरेलू सामान खरीदने लगा इसी बीच मोटरसाइकिल गायब हो गई पीड़ित ने कोतवाली में प्रत्यावेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है ।

यह भी पढ़े..