असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। असोहा थाना क्षेत्र के सबसे बड़े गांव कांथा में बीच गांव में देर रात एक नव युवक की कुल्हाड़ी तथा अन्य धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आशनाई बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव कांथा निवासी गुड्डू लोधी 35 वर्ष पुत्र लिलोरी देर रात अपने खेतों से पानी लगा कर घर आ रहा था, अभी वह गांव की मस्जिद के पास पहुंचा था कि तीन चार लोगों ने उसे घेर लिया तथा गुड्डू पर धारदार हथियारो से हमला कर दिया जब तक गांव वाले दौड़े तब तक गुड्डू तड़प रहा था और हमलावर भाग चुके थे सूचना पर पहुंचे उसके घर वाले उसे अस्पताल ले जाते तब तक वह मर चुका था।
सूचना पाते ही असोहा थाना प्रभारी राजकुमार तथा सीओ बिक्रमाजीत सिंह फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंचे, तथा जांच पड़ताल किया मृतक के परिजनों की तरफ से बताया गया कि, मृतक की परिवार की एक युवती से गांव के ही कुलदीप तथा संदीप से आशनाई चल रही थी इस पर गुड्डू एतराज करता था।
इसी को लेकर मई माह में कुल्दीप, संदीप तथा राधेश्याम तथा संतराम ने मृतक के घर पर चढ़ाई कर के मारा पीटा था, लेकिन प्रेम परपंच फिर भी चलता रहा इसी प्रकरण को लेकर यह हत्या भी उन्ही लोगो ने किया परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देकर कुलदीप, उसके भाई संदीप, पिता संतराम तथा राधेश्याम को नामजद किया है। पुलिस ने हत्या के बाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश की जा रही है।