असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर नौकरी पा चुके युवक की पोल खुल गयी।उसकी नियुक्ती फर्जी निकली नतीजा बाइस पृष्ठों की जांच रिपोर्ट के साथ मुख्यचिकित्साधिकारी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किये जाने हेतु पुरवा पुलिस को तहरीर दी है।आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
मुख्यचिकित्साधिकारी उन्नाव की तहरीर का हवाला यह कि जनपद फरुखाबाद के ग्राम कुइयांबूट पोस्ट नूपुर निवासी आरोपी कुलदीप कुमार ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सरेटेक्नीशियन की नौकरी हथियायी उसने 6 दिसम्बर 22 को योगदान आख्या प्रस्तुत की कुलदीप को 12 दिसम्बर को स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में नियुक्त कर दिया गया नियुक्ती बाद दस्तावेजों को जांच हेतु भेज दिया गया।
दौरान जांच इस बात का खुलाशा हुआ कि कुलदीप ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ती पाई। उल्लेखनीय है कि 22 पृष्ठों की जांच रिपोर्ट के साथ मुख्यचकित्साधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर सौंपी है।सूत्रों की मानें तो आरोपी कुलदीप कुमार पुलिस कस्टडी में है हलाकिं इंपेक्टर चंद्रकांत सिंह का कहना है कि जांच कर रहा हूँ।
पुरवा कोतवाली पुलिस ने गैगेस्टर शातिर चोर को किया गिरफ्तार, पकड़ा गया इनामिया गैगेस्टर :
वर्दी से आंख मिचौली खेल रहा आरोपी पुलिस की पकड़ में आ ही गया।देर रात उसे मिरीकलां पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया।पुलिस की मानें तो आरोपी के विरुद्ध मौरावां थाने में गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही हुई है।खास बात यह कि उस पर दस हजार का इनाम घोषित है। देर रात कोतवाल चंद्रकांत सिंह गस्त मिर्रीकलां में गश्त पर थे तभी उनकी नजर पेट्रोल पंप के पास घुम रहे युवक पर पड़ी पूंछतांछ में खुलासा हुआ कि थाना सोहरामऊ के ग्राम शेखपुर निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामचन्द्र यादव मौरावां थाने का इनामियाँ है।
आरोपी के विरुद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही हुई है व उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित है। दौरान गस्त पकड़े गये गैंगेस्टर के आरोपी को पुलिस विधिक कार्यवाही बाद जेल भेज दिया।कोतवाल चंद्रकांत सिंह के साथ आरक्षीअमित कुमार,पंकज कुमार व अमर सिंह रहे।