Purva-Unnao/Ashok Tiwari : पुरवा-अचलगंज -बीघापुर व पुरवा – पाटन सड़क पर बने दोनों अस्थाई पुल नहर में पानी आने से बह गये। परिमाण इलाके के दर्जनों गांवों का तहसील से सम्पर्क टूट गया।पानी के तेज बहाव के कारण लोगों को आवागमन में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क के दोनों छोर पर आज दिन भर वाहनों की लम्बी कतारे रही जाम से निजात पाने के लिये लोगों ने घूम कर लम्बी दूरी तय की खास यह कि हालात कब तक सामान्य होंगे यह भी बताने वाला कोई नहीं है।
पुरवा-अचलगंज व पुरवा-चमियानी सड़क का निर्माण तो लगभग पूरा हो गया है मगर पुलों का निर्माण होना शेष है कमोवेश यही हाल पुरवा -पाटन सड़क का है दोनों पुल शारदा कैनाल पर बनें थे सड़को के चौड़ीकरण बाद पुराने एवं सकरे पुलों को तोड़कर नये पुलों का निर्माण कराया जा रहा है हैरान करने वाली बात यह कि निर्माण इकाई ने अस्थाई पुलों के निर्माण में घोर लापरवाही बरती नहर में पानी आने पर क्या- क्या समस्याएं होंगी पूरी तरह नजरअंदाज किया गया नतीजा आज पानी आते ही दोनों अस्थाई पुल बह गये।
गौरतलब है कि पुरवा -बीघापुर,पुरवा-अचलगंज सड़क से सम्बंधित ग्रामों में से अचल खेड़ा, सेमरीमऊ,गदोरवा, पासा खेड़ा, बाजीखेड़ा,ऊंचागांव सानी,पुरवा -बीघापुर सड़क से काजी खेड़ा, धीरजी खेड़ा चमियानी,टिकरिया,सलेथू आदि गांवों से हजारों लोग प्रति दिन आते जातें हैं।इसी प्रकार पुरवा-पाटन सड़क से रम्माड़ा, त्रिपुरारिपुर, लखमदेमऊ, महरामऊ, पनहन, पूरन खेड़ा, पहनन आदि गांवों से हजारों की तादात में लोग आते हैं पुलों के बह जाने से आज दिन भर लोगों को घोर कठिनाइयों से जूझना पड़ा।
नहर में पानी आने से पुलों के बह जाने के कारण पैदा हुए संकट को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है राहगीरों का कहना है कि निर्माण इकाई को पहले से सतर्क रहना चाहिये था हलाकिं इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के जेई अरुण कुशवाहा का कहना है कि नहर का पानी बन्द होते ही अस्थाई पुलों को पुनः बना दिया जायेगा।