उन्नाव/बीपी प्रतिनिधिः बिजली के मीटर से छेड़ाखानी और सालों से रीडिंग न देने के मामले में सपा पूर्व विधायक के घर पर मंगलवार दोपहर लखनऊ विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। घर पर कोई नहीं मिला तो छापा मारने गये अफसरों ने कनेक्शन काट दिया। इस बारे में पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

शहर के सिविल लाइन के रहने वाले पूर्व विधायक रामकुमार के घर पर मंगलवार दोपहर लखनऊ विजिलेंस की तीन टीमों ने छापेमारी की। पूर्व विधायक के घर पर कोई नहीं मिला। टीम बिजली का कनेक्शन काटने के बाद घर के बाहर नोटिस चस्पा कर लौट गई।
बताया गया टीम ने यह कार्रवाई लखनऊ में बिजली चेयरमैन के पास मीटर में छेड़खानी की शिकायत और सालों से रीडिंग न कराने पर की गई। अधिशासी अभियंता एससी शर्मा ने बताया कि लखनऊ चैयरमैन के निर्देश पर विजिलेंस ने छापेमारी की है। सूचना पर संबंधित एसडीओ और जेई को भेजा गया था। बिना सूचना कनेक्शन दोबारा जोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।