असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : पुरवा मौरावां रोड पर बिल्लेश्वर महादेव मंदिर के सामने रामकली बुध्दीलाल स्कूल के पास एक छुट्टा सड़क पर घूम रहे मवेशी से टकराकर एक अज्ञात युवक की दुखद मौत हो गयी। मृतक की पहचान करने की पुलिस प्रयास कर रही है, घटना अभी रात आठ बजे की है पुरवा मौरावां रोड पर पुरवा कस्बे के समीप बुध्धीलाल रामकली स्कूल के सामने एक अज्ञात व्यक्ति जो तेज स्पीड में था सड़क पर घूम रहे मवेशी से टकरा गया और सड़क पर गिर गया।

उधर से अपनी कार से निकल रहे पत्रकार पवन सिंह ने लोगों की मदद से उसे तत्काल सीएचसीपुरवा पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पवन सिंह ने बताया कि, मृतक कहां का है यह पता नहीं चल पाया क्यो कि, जब
उन्होंने उसे गाड़ी में लदवाया वह बेहोस था तथा मुह और सर से खून निकल रहा था। पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है।