स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी एमएलसी चुनाव (2022) के लिए विधानपरिषद के सदस्य के चुनाव के लिए चुनाव होने है। 36 सीटों के लिए चुनाव 9 अप्रैल को होंगे फिलहाल सीटों की संख्या 35 है या 36, इसे लेकर थोड़े भ्रम की स्थिति है।

35 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है और वैसे तो हर निर्वाचन क्षेत्र से एक एमएलसी चुना जायेगा। एक निर्वाचन क्षेत्र में दो जिले भी होते हैं। प्रदेश में एक निर्वाचन क्षेत्र ऐसा भी है जिसमें चार जिले हैं। ये क्षेत्र है एटा-मथुरा-मैनपुरी – कासगंज। इस एक निर्वाचन क्षेत्र से दो एमएलसी चुने जाते हैं। निर्वाचन क्षेत्र तो कुल 35 हुए लेकिन, विधायक 36 चुने जायेंगे।
36 विधायकों का चुनाव वे लोग करेंगे जिन्हें जनता ने पहले से चुना हुआ है। नौ चुने हुए जनप्रतिनिधि इसमें वोटिंग करेंगे और ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के सदस्य और नगरपालिकाओं के चेयरमैन. इसके अलावा विधानसभा में चुने गये विधायक भी वोट करेंगे। वोटिंग जिलों में एक या दो जगहों पर होगी एमएलसी चुनाव में करीब डेढ़ लाख वोटर होंगे, वही करीब 1000 बूथों पर मत डाले जाएंगे। इस चुनाव उम्मीद्वार के नाम के आगे पहली प्राथमिकता लिखनी होती है। जिस उम्मीद्वार को पहली प्राथमिकता सबसे ज्यादा मिलती है वो जीत जाता है।