यूपी : बांदा में अधिवक्ता सर्राफ ने लगाई फांसी, पांच पन्ने के सुसाइड नोट में बताई ब्लैकमेलिंग की दास्तान

Local news उत्तर प्रदेश

बांदा/बीपी प्रतिनिधि। कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सराफा व्यवसायी और अधिवक्ता शैलेश जड़िया ने फांसी लगा ली। मृतक के गले मे फंदे का निशान है और पास में ही रस्सी पड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उनके पास से पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें ब्लैकमेलिंग से आजिज आकर जान देने की बात लिखी है। पुलिस उस नोट की हेंडराइटिंग और अधिवक्ता व सर्राफ की राइटिंग मिलाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट का सहारा ले रही है। नोट में जिस युवती का जिक्र है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के फूटाकुआं कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह 58 वर्षीय सराफा व्यवसायी शैलेश जड़िया ने फांसी लगा ली। वहीं पास में मिले सुसाइड नोट में शहर की एक ब्यूटी पार्लर संचालक युवती और उसके भाई पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। शैलेश की चौक बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है और वो अधिवक्ता भी था। सीओ सिटी का कहना है कि सराफा व्यवसायी ने फांसी लगा ली है। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। राइटिंग जांच के लिए जिसे फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पत्र में शहर के एक व्यक्ति सोनी का भी जिक्र है। मृतक के भाई इंद्रेश जड़िया ने बताया कि दबंग सोनी ने युवती का सहारा लेकर ब्लैकमेल किया। वह शैलेश से कुछ साल में में 60 किलो चांदी और इतनी ही चांदी की कीमत ले चुके थे। आरोपी कुछ दिनों से 60 किलो चांदी फिर से मांग रहे थे। इसी से परेशान होकर शैलेश ने जान दे दी।

युवती जरैली कोठी और उसका भाई ईदगाह रोड के रहते हैं। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। शैलेश रोज की तरह फूल-पौधों की सिंचाई की बात कहकर घर से निकले थे। पत्नी नीलम ने बताया कि बेटी अरुंधति की पिछले वर्ष शादी हो चुकी। वहीं, दोनों बेटे ऋषभ व कन्हैया पिता के साथ दुकान में बैठते थे।

यह भी पढ़ें…