यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, रक्षाबंधन के लिए महिलाओं को 48 घंटे की फ्री बस सेवा

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। इस बार का भी रक्षाबंधन पर्व बेहद खास होने वाला है। उत्तर प्रदेश में बहनों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया हैं। भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है लेकिन यह 12 तक मनाया जाएगा। 10 अगस्त की रात 12 से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक माताओं-बहनों को नि:शुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा।

बता दे पहले योगी सरकार महिलाओं को मुफ्त बस की सुविधा रक्षाबंधन के दिन सिर्फ 24 घंटों के लिए देती है लेकिन इस साल महिलाएं दो दिन मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकती हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी परिवहन निगम इस बाबत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। सीएम ने परिवहन विभाग से कहा है कि वो रक्षा बंधन के मद्देनजर पूरी तरह तैयार रहें। बस को साफ-सुधरा किया जाए।