स्टेट डेस्क /बीपी टीम : यूपी में कल विधानसभा चुनाव के घोषणा होने के बाद सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज़ हो गयी है। पहले चरण के चुनाव को लेकर कल बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इसी लेकर बीजेपी ने एक अहम बैठक बुलाई है। गौरबतलब है कि 14 जनवरी से 21 जनवरी तक पहले चरण का पर्चा दाखिल होगा। इसी बीच उम्मीदवारों की घोषणा जरूरी है।
सूत्रों के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कल बीजेपी की बैठक होगी और उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने की बातचीत होगी। कल दोपहर 4 बजे बीजेपी की लखनऊ में अहम बैठक होगी और 24 सदस्यीय चुनाव समिति भाग लेगी। जो एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बाल्यान,राजवीर सिंह,विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्या, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया शामिल होंगे।
बता दें कि यूपी में पहले चरण में पश्चिमी यूपी और बृज प्रांत के जिलों में चुनाव होगा और जिसमें सबसे ज्यादा सीटें भाजपा के पास है।
यह भी पढ़े ..