DESK : यूपी के कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गुजरात में सरकार बना ली तो हमसे आकर मिल लेना, मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा. बीजेपी सांसद (BJP MP) ने कहा कि गुजरात के लोग मोदी जी को अपना गौरव मानते हैं, उनके प्रति लोगों में बहुत आस्था है.
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह देवरिया पहुंचे थे जहां उन्होंने असनहर गांव में पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रमोद सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव का एलान हो गया है. आम आदमी पार्टी इस चुनाव में बहुत दम लगा रही है. आप का क्या कहना..?
‘आप की सरकार बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति’
बीजेपी सांसद ने कहा कि “जहां तक गुजरात की बात है, मोदी जी को लोग वहां अपना गौरव मानते हैं क्योंकि मोदी जी ने वहां काम किया है. मैं भी पहले वहां गया था. वहां के लोगों के मोदी जी के प्रति आस्था और लगाव है. केजरीवाल को सबसे पहले दिल्ली में कांग्रेस का समर्थन मिला, वहां पर भी वो कांग्रेस का वोट ले गए.
इसके बाद पंजाब में भी कांग्रेस का ही वोट ले गए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पंजाब में बेहतर नही थी. वहां कभी हमारी सरकार रही है तो अकाली दल के साथ रही है. गुजरात में भी केजरीवाल कांग्रेस का ही नुकसान कर रहे हैं. अगर गुजरात में केजरीवाल की सरकार बन जाए तो आके मिल लेना हमसे, मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा.”
वहीं जब उनसे AIIMIM प्रमुख ओवैसी के पूर्वज को हिन्दू वाले बयान पर सवाल किया गया कि ओवैसी ने आपका मानसिक संतुलन बिगड़ने और इलाज की जरूरत की बात कही है तो उन्होंने कहा कि आप इंटरनेट पर चले जाइए. ओवैसी का परिवार निकाल लीजिए, उनकी तीसरी-चौथी पीढ़ी का नाम तुलसी राम दास था. टीपू सुल्तान के डर से वो मुस्लिम बने. जिस समाज से गोडसे ब्राह्मण थे उसी समाज से थे. मेरा कोई झगड़ा नहीं है. मैंने अपने मन से नहीं कहा है आप भी पढ़ लीजिए.