स्टेट डेस्क/ लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए , वही इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं, वहीं 85.25 फीसदी छात्र पास हुए।
कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंक लाकर 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। वही दूसरे नंबर में दो छात्राएं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा और कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर रहे।
बता दे यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं 416940 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे. इनमें से 2525007 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे।