यूपी : राजधानी में गरजा बुलडोजर, बसपा नेता फहाद व सपा विधायक मसूद हसन के भतीजे पर हुई कार्रवाई

Local news उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में काली कमाई और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलाने का जो सिलसिला शुरू किया था, वह दूसरे कार्यकाल में भी जारी है। राजधानी के सरोजनीनगर में करोड़ों की भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद आज बुधवार को बालू अड्डा स्थित एक पांच मंजिला इमारत पर बुलडोजर चल रहा है।

राजधानी के हजरतगंज स्थित बालू अड्डे के पास बने अवैध अपार्टमेंट पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) बुलडोजर चला रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ के विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यजदान बिल्डर को बार-बार नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर आज एलडीए बड़ी कार्रवाई कर रहा है। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों के निर्देश पर अवैध अपार्टमेंट पर कार्रवाई की जा रही है।

यह कार्रवाई बहुजन समाज पार्टी के नेता फहाद व समाजवादी पार्टी के विधायक मसूद हसन के भतीजे के अवैध अपार्टमेंट पर की जा रही है। अवैध निर्माण को लेकर एलडीए पूर्व में कई बार नोटिस दे चुका है, लेकिन जब जवाब नहीं आया तो आज अवैध निर्माण को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। वहीं, मौके पर कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात है। एसीपी हज़रतगंज अखिलेश सिंह, इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला व भारी फोर्स मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें…