स्टेट डेस्क/ लखनऊ। जल्द ही उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पीएम देश को समर्पित कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने आज इस एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को तेज़ी से करवाए जाने की हिदायतें देने के लिए यहां पहुंचे। करीब 14848.09 करोड़ की लागत से बन रहे एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तैयारियां भी काफी तेज़ी से हो रही हैं।
296 किलोमीटर लगभग लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चार लेन बनकर लगभग तैयार हैं और भविष्य में छह लेन तक विस्तारीकरण की योजना है। हाईवे का अवलोकन करने आए अवस्थी ने यहां अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिया है। इस दौरान ज़िला अधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह, एसडीएम कौशल कुमार, सीओ बिजय सिंह और थानाध्यक्ष गंगादास गौतम आदि मौजूद रहे।
यह हाईवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा ज़िलों से होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ेगा।