Lucknow, Beforeprint : उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम Yogi Adityanath ने अब Cyber Crime के खिलाफ प्रदेश में अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में नशे के कारोबार पर भी सख्ती करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुलने से इस अपराध से जुड़े मामले एक ही जगह पर दर्ज होंगे। एक जगह केस दर्ज होने से इसकी पड़ताल भी आसान होगी और पैरवी भी काफी प्रभावी होगी। अब हर जिले में साइबर थाना खोलकर साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की मुहिम शुरू की गई है। सीएम Yogi Adityanath ने इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में ड्रग के अवैध कारोबार पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। अब तो इसके खिलाफ अभियान को काफी तेज करना होगा। सरकार ने साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बनाया है।
प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध रोकने के लिए आइआइटी के वैज्ञानिकों ने डीजीपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इस टूल सिस्टम का डेमो भी प्रदर्शित किया था। प्रोजेक्ट की अगुवाई कर रहे वैज्ञानिक प्रो. संदीप शुक्ला ने बताया कि इस सिस्टम का वर्जन तैयार है। इस तकनीक से साइबर क्राइम पर नियंत्रण लगाने वाली यूपी किसी राज्य का पहला पुलिस बल होगा। प्रो. संदीप के अनुसार टूल सिस्टम के माध्यम से मैसेज, फोन कॉल, ईमेल तथा ऑफर आदि से होने वाले साइबर अपराध का खुलासा कर अपराधियों तक पुलिस पहुंच सकेगी।
यह भी पढ़े..