स्टेट डेस्क/ लखनऊ। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिद्धार्थनगर में 6.50 करोड़ की लागत से निर्मित कालानमक धान के लिए बनाए गए कामन फेसिलिटी सेन्टर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। वही प्रदेश में गरीब बेघरों को छत मिलेगी। इसके लिए योगी सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। दरअसल राजस्व विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से ऐसे परिवारों का ब्यौरा मांगा है। जिनके पास रहने को घर नहीं है।
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि की स्थिति में अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहें। हालात पर बराबर नजर रखी जाए। नदियों के जलस्तर की मॉनीटरिंग करें। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की उम्मीद है। महोबा, झांसी, उरई, बहराइच, अयोध्या और श्रावस्ती समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े…