यूपी: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस नहीं करेगी कोई बड़ी चुनावी रैली

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क /बीपी डेस्क: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी नेतत्व ने फैसला किया है कि यूपी में फिलहाल किसी बड़ी रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा। अब यूपी में कांग्रेस चुनाव में वर्चुअल रैली पर जोर देगी और इसी के साथ आयोजित होने वाली लड़कियों की मैराथन रेस को भी रद्द कर दिया है।

वाराणसी और आजमगढ़ में होने वाली मैराथन दौड़ को कैंसिल कर दिया है। आज आजमगढ़ में और वाराणसी में 9 जनवरी को लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया था, लेकिन अब इसे अगली सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस इस बार महिलाओं के अधिकार को लेकर मुद्दा उठा रही है, जिसके अंतर्गत ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के स्लोगन के साथ कांग्रेस लगातार उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है।

यह भी पढ़े