यूपीः सूरज की तपिश से पारा फिर 44 पार, कई जिलों में लू का अलर्ट घोषित

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क, कानपुर। मौसम विभाग ने यूपी के छह से ज्यादा जिलों लू का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कानपुर, प्रयागराज झांसी और आगरा में भीषण गर्मी पड़ी। बाहर निकलने वालों को लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया।

यहां अधिकतम तापमान 44°C के पार पहुंच गया। उधर, लखनऊ में भी तापमान 41°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि छह जिलों गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, हाथरस, मैनपुरी, औरैया, प्रयागराज में आज से लू चलनी शुरू होगी। रात से 12 जिलों में हल्की बारिश के आसार सीएसए (CSA) चंद्रश्खर आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार, 11-12 अप्रैल की आधी रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित उत्तर के कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा।

उन्होंने बताया इसके अलावा 15 अप्रैल को एक और विक्षोभ बनने की आशंका है। जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है। पांडेय ने बताया कि इन दोनों पश्चिम विक्षोभों के कारण सबसे इटावा, कन्नौज कानपुर, हरदोई, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, महोबा और चित्रकूट आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में बढ़ी नमी पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं में नमी आ गई है। सोमवार को गर्मी ज्यादा बढ़ी तो आगरा, कानपुर और झांसी का पारा 44°C के पार पहुंच गया। जहां रविवार को लखनऊ का तापमान 39.6°C दर्ज किया गया तो वहीं सोमवार को लखनऊ का तापमान 41.3°C तक पहुंच गया। गर्मी के प्रचंड तेवर देखकर तपिश से राहत के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं।

उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ देखा गया है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और उससे सटे तमिलनाडु के हिस्सों पर बना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आज से लू चलने लगेगी। सोमवार को झांसी में 44.5, तो आगरा में 44.2, कानपुर में 44.3 और प्रयागराज में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं वाराणसी में 40.6, हमीरपुर में 43.2, अलीगढ़ में 43.4 और लखनऊ में 41.3 पर पारा पहुंच गया।