सेंट्रल डेस्क : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में आज रात भूकंप के तेज झटके महसूस किया गया। वहीं झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। वहीं रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। भूकंप करीब रात 11 बजकर 35 पर आया। अभी तक किसी प्रकार के जान- ओ-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र नेपाल था। हालांकि झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भी धरती हिली। राष्ट्रीय भूकंप वज्ञिान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रक्टिर स्केल पर 6.4 मापी गयी।
बता दें कि पिछले दिनों नेपाल में एक के बाद कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इनका असर भारत के उत्तरी इलाकों पर भी दिखाई दिया। तीन अक्टूबर, 15 अक्टूबर को भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसू किए गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी। लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आए थे, लेकिन राहत की बात ये थी कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ था या किसी तरह की क्षति नहीं हुई।