यूपी चुनाव 2022 : बीजेपी के संकल्प पत्र में बिजली को लेकर हो सकता है यह बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी छह फरवरी को अपना घोषणा जारी करेगी। बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। सूत्रों के अनुसार इस संकल्प पत्र में फ्री बिजली को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दरअसल सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर सभी यूपी वासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है। अखिलेश के इस चुनावी दांव को कुंद करने के लिए बीजेपी भी मुफ्त बिजली को लेकर बड़ा घोषणा कर सकती है। बता दे इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो चुनावी वादा किया था, वही उसे कुछ और मॉडिफाइड करते हुए यूपी में भी संकल्प पत्र में लाने की तैयारी चल रही है और बिजली के बकाए बिल में भी छूट देने की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़े…