स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज शाम छह बजे से यूपी में पहले चरण की 58 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर दस फरवरी को मतदान होगा। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे।
अंतिम दिन चुनाव प्रचार थमने से पहले उम्मीदवारों की प्रचार गाड़ी मतदाताओं के पास अधिक से अधिक प्रचार करने पहुंची। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांचों राज्यों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार इन पांचों राज्यों की चुनाव मशीनरी को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। पहले चरण के 11 जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग होगी।
यह भी पढ़े…