यूपी चुनाव : 58 सीटों पर 11 बजे तक हुआ 20.03 फीसद मतदान

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

चुनाव डेस्क/लखनऊ। चुनाव आयोग के मुताबिक आज गुरुवार सुबह 11 बजे तक शामली में 22.83, मुजफ्फरनगर में 22.65, मेरठ में 18.54, बागपत में 22.30, गाजियाबाद में 18.24, हापुड़ में 22.80, गौतम बुद्ध नगर में 19.23, बुलंदशहर में 21.62, अलीगढ़ में 17.91, मथुरा में 20.73 और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ।

सभी 11 जिलों का मतदान जोड़ लें तो ये 20.03 फीसदी होता है। सुबह नौ बजे तक करीब आठ फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे अच्छा संकेत है कि लोग वोटिंग के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान हो रहा है। आज के मतदान में राज्य के 2 करोड़, 28 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअल रैली और डोर डू डोर कैंपेन पर ज्यादा जोर रहा।

यह भी पढ़ें…