स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चंद्र शुक्ला, हैदरगढ़ राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसरगंज मसूद आलम खान, भिन्गा से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मोहम्मद असलम राईनी को टिकट दिया है।