चुनाव डेस्क/लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। हालांकि पोलिंग खत्म (शाम छह बजे) होने तक के आधिकारिक आंकड़े यूपी चुनाव आयोग ने अभी जारी नहीं किए हैं। वहीं, शाम पांच बजे तक 58 फीसदी वोट पड़े हैं। पांचवें चरण में चित्रकूट में सबसे अधिक 59.64 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि प्रयागराज में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 50.89 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि 12 जिलों में सबसे कम हैं।
यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। इस चरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अमेठी के राजा डॉ. संजय सिंह और प्रतापगढ़ के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
प्रयागराज : प्रयागराज में शाम पांच बजे तक 50.89 फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरान विधानसभा में 58.08, हंडिया विधानसभा में 50, सोरांव विधानसभा में 54, फूलपुर विधानसभा में 57.28, कोरांव विधानसभा में 54.68,फाफामऊ विधानसभा में 54.00, प्रतापपुर विधानसभा में 53.50, करछना विधानसभा में 51.30, प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 45.40, प्रयागराज दक्षिण विधानसभा में 45.12, मेजा विधानसभा में 53.76 और प्रयागराज उत्तरी विधानसभा 38.35 फीसदी मतदान हुआ।
गोंडा : पांचवें चरण में गोंडा में कुल मतदान 54.31 फीसदी हुआ है। इस दौरान सदर विधानसभा में 54.8, मेहनौन विधानसभा में 57, कटरा विधानसभा में 57.1, करनैलगंज विधानसभा में 55.32, तरबगंज में 53.13, मनकापुर में 50.52 और गौरा विधानसभा में 51.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
कौशांबी : कौशांबी में शाम 5 बजे तक 57. 01 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान यूपी की हाई प्रोफाइल सीट सिराथू विधानसभा में 56 फीसदी, मंझनपुर में 58.78 और चायल में 56.9 फीसदी वोटिंग हुई है। सिराथू में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा- अपना दल (के) गठबंधन की पल्लवी पटेल मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें…
अयोध्या : अयोध्या में शाम शाम बजे तक 56.9 फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरा अयोध्या सदर विधानसभा में 54.50, रूदौली में 57, मिल्कीपूर में 56.12, बीकापुर में 58.45 और गोसाईगंज विधानसभा में 58.47 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं।
श्रावस्ती : श्रावस्ती में शाम पांच बजे तक 57.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस दौरान भिनगा विधानसभा सीट पर 57.10 और श्रावस्ती सीट पर 57.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चित्रकूट : चित्रकूट में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 59.64 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि पांचवें चरण में सबसे ज्यादा है। इस दौरान चित्रकूट सदर में 62.27 और मानिकपुर में 56.72 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं।