स्टेट डेस्क/लखनऊ। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट पर 101000 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।
उत्तर प्रदेश में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? रुझानों ने इसके संकेत दे दिए हैं। अब तक के रुझानों में यूपी में भाजपा की सरकार बनतती दिख रही है, यहां तक कि भगवा पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया है। रुझानों में एक तरह से देखा जाए बाबा के बुलडोजर के आगे अखिलेश की साइकिल पूरी तरह से पस्त हो गई।
गौतमबुद्ध नगर विधानसभा जेवर से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह तकरीबन 57000 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। देवरिया के बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दीपक मिश्रा चुनाव जीत गए हैं। वहीं योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट से हार गए हैं।
यह भी पढ़ें…