यूपी : होली पर सरकार ने किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : होली के त्यौहार पर यूपी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा है। होली में उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित की है। सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

वही सभी बैंक होली पर चार दिन बंद रहेंगे। 17 मार्च से लेकर बैंकों में 20 मार्च तक अवकाश रहेगा। बता दे बैंकों ने भी एटीएम में नकदी डालने वाली अपनी एजेंसियों को बुधवार शाम को चार दिन के हिसाब से धनराशि दे दी है। अगर कोई एटीएम खाली हुआ तो रिजर्व बैंक उस बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

प्रशासन के स्तर से पहले ही होली पर 17 व 18 मार्च की छुट्टी घोषित की गई थी और कल शासन स्तर से 18 व 19 मार्च की होली की छुट्टी घोषित हो गई। इस तरह 17, 18 व 19 मार्च की होली की छुट्टी घोषित हो गईं। 20 मार्च को रविवार का अवकाश है। अग्रणी जिला प्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि गुरुवार से रविवार तक चार दिन बैंक बंद रहेंगे। सभी बैंकों ने चार दिन के हिसाब से अपनी एजेंसियों को एटीएम में डालने के लिए नकदी दे दी है। अगर कोई एटीएम खाली रहता है तो रिजर्व बैंक इस पर बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

यह भी पढ़े..