यूपी : अगस्त में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ लांच करेंगे पीएम गति शक्ति पोर्टल

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ अगले माह में पीएम गति शक्ति पोर्टल लांच करेंगे। रिमोट सेंस‍िंग एप्लीकेशन सेंटर में सभी विभागों के नोडल एवं टेक्निकल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

गति शक्ति पोर्टल पर डाटा एकत्र क‍िया जा रहा है। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आठ अगस्त तक जरूरी डाटा एकीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। तीन प्रकार के डाटा प्रारूप यानी पाइंट, लाइन और पालीगान टाइप डाटा के माध्यम से विभाग अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। बिजली के खंभों को प्वाइंट डाटा के रूप में लगाया जाएगा, ट्रांसमिशन लाइनों और सड़कों को लाइन डेटा के रूप में और तालाबों, बांधों आदि से संबंधित जानकारी को पालीगान डाटा के रूप में अपलोड किया जाएगा।

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि पोर्टल पर सभी विभागों से जुड़ी परियोजनाओं को अपडेट किया जा रहा है। इससे प्रदेश का समग्र और व्यवस्थित विकास होगा। निवेशकों और विभागों को भी नए प्रोजेक्ट की प्लान‍िंग में आसानी होगी। विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत शुद्धता के साथ धरातल पर हो रहे विकास कार्य लगातार अपडेट होते रहें। इसके अलावा तकनीकी सहयोग के लिए नौ विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा तीन महीने में गति शक्ति पोर्टल का काम पूरा होगा। सीएम कहा कि गतिशक्ति पोर्टल पर अब तक नहर, औद्योगिक पार्क, नदियां, जल संसाधन, खनन, पर्यटन, आर्थिक परिक्षेत्र, बाढ़ मानचित्र, वन आदि 17 विषयों को एकीकृत किया जा चुका है।