Adarsh : कानपुर के जाजमऊ में कानपुर-लखनऊ हाईवे वाहनों के लिए खतरनाक होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल शुक्रवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक गड्ढों के कारण छह वाहन खराब हो गए। इससे सुबह से ही हाईवे जाम होने लगा। यातायात पुलिस किसी तरह से क्रेन से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाती रही। जाजमऊ चेकपोस्ट के पास नए पुल की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनमें पहिए जाने से हिचकोले खाकर निकलते वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं।
इसी तरह सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक चार ट्रक, एक कंटेनर और कानपुर देहात जिला कारागार की एक गाड़ी खराब हो गई। कारागार की गाड़ी तो जेल से एक कैदी मरीज को लेकर लखनऊ पीजीआई जा रही थी पर खराब होने के बाद मरीज को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। फिर गाड़ी सही होने के बाद वह जा सका। वहीं बीच हाईवे खराब वाहन खड़े होने से दूसरे वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिल पाई तो लाइन लगती रही।
यातायात किसी तरह रेंग-रेंगकर चला, जिससे रामादेवी फ्लाईओवर से आगे तक करीब आठ किलोमीटर तक जाम लग गया। कई वाहन सवार तो जाम देख सर्विस लेन में उलटा उतरकर निकलने लगे। इससे रामादेवी चौराहे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस क्रेन से वाहनों को किनारे करवाकर वाहनों को गुजारने में लगी रही।