UP : नकली आधार कार्ड बनवाकर इरफान से अशरफ अली बनकर फरार हुआ विधायक

News Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

Pulin Tripathi,  Beforeprint: पड़ोस की बेवा के घर में आरोप लगाने के मामले में फरार चल विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी का पता चला है। दोनों ने नकली आधार के जरिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ी थी। इस दौरान इरफान नाम बदलकर फरार हुए थे। इसी मामले में उनकी चचेरी बहन उजमा सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

ड्राइवर मंसूरी और अख्तर मंसूरी के अलावा फरार विधायक के सालों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस की विभिन्न टीमें इरफान की तलाश में लगी हैं। उनका मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने अपने सूत्रों को और सक्रिय किया तो पता चला कि कुछ दिनों पहले तक खुद को निर्दोष बता रहे विधायक महोदय शहर ही नहीं प्रदेश भी छोड़ कर फरार हो गए।

उनकी लोकेशन मुंबई एयरपोर्ट पर मिली है। पता चला है कि इरफान सोलंकी ने अशरफ अली का नकली नाम रखकर यात्रा की। इस बीच कानपुर पुलिस ने इरफान की बहन चचेरी बहन उजमा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनसे महिला थाना में पूछताछ की जा रही है। सपा विधायक इरफान साेलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इरफान और उनके भाई रिजवान ने फरारी के दौरान फर्जी नाम व आधार कार्ड बनवाकर हवाई जहाज की यात्रा की। फर्जी नाम से होटलों में ठहरे। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस अभी गोपनीयता बरत रही है।

सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक और उनके भाई के खिलाफ एक और मुकदमा धोखाधड़ी व कूटरचाना के आरोप में दर्ज किया गया है। आरोप है कि डिफेंस कालोनी में महिला का प्लाट कब्जाने, आगजनी और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक व उनके भाई पुलिस से बचकर भागे तो उन्होंने अपनी पहचान तक बदल डाली। उन्हाेंने फर्जी नाम व पते से अपनी फोटो लगा हुआ फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उससे ही उन्होंने देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा की।

इसके अलावा विधायक जिन होटलों में ठहरे, वहां भी इसी फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया। इसी आधार पर पुलिस ने विधायक व उनके भाई को आरोपित बनाया है। यही नहीं पुख्ता सूचना है कि पुलिस इस प्रकरण में शामिल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सपा विधायक व उनके भाई के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। अदालत ने कुर्की की मुनादी की अनुमति पुलिस को दे दी है। बुधवार से पुलिस मुनादी शुरू कर सकती है।

वहीं पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद की बेटी नूरी शौकत और इरफान की चचेरी बहन उज्मा सोलंकी से पूछताछ की। उजमा से महिला थाना और नूरी से ग्वालटोली थाने में पूछताछ हुई। हालांकि उजमा का नाम चौंकाने वाला है। वह इमरान की विरोधी खेमे की मानी जाती हैं। सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया है। विधायक ने फर्जी नाम व पते पर आधार कार्ड बनवाया, जो कि एक गहन अपराध है, मामले की जांच की जा रही है।