यूपी एमएलसी चुनाव : भाजपा ने की नौ उम्मीदवारों की घोषणा, अपर्णा यादव को सूची में नहीं मिला स्थान

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए और नौ उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। लेकिन, एक चौंकाने वाली बात यह रही कि इस सूची में अपर्णा यादव को स्थान नहीं दिया गया है।

भाजपा ने अपने एमएलसी चुनाव के लिए अपने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दानिश आज़ाद, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल है।

राजनीतिक गलियारे में चर्चा आम थी कि अपर्णा यादव को टिकट अवश्य मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि अपर्णा यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की भाभी लगती हैं और वे गत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। तब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है।

लेकिन, जब ऐसा हुआ नहीं तो यह अनुमान लगाया जाने लगा कि भाजपा उन्हें विधान परिषद में तो जरूर भेजेगी।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों में भाजपा के खाते में नौ तथा सपा के खाते में चार सीटें आती हैं। इन सभी सीटों के लिए आगामी 20 जून को मतदान होगा और चुनाव का रिजल्ट भी उसी दिन आ जाएगा।

यह भी पढ़ें…