स्टेट डेस्क/लखनऊ : शनिवार सुबह आठ बजे से यूपी विधान परिषद् की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर वोटिंग जारी है। वही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला।
मुख्यमंत्री ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे प्रदेश में एमएलसी सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं. 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं।
नगर निगम के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत होगा और एंटी भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों के लिए है, आम जनता के लिए नहीं।
यूपी विधान परिषद चुनाव में जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाला है। उन्होंने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है हम ऐसे प्रतिनिधि को भेजेंगे जो सदन में जनता के मुद्दे उठाए। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई ब्लॉक पहुंचकर वोट डाला। शिवपाल सिंह यादव ने भी आज सुबह इसी बूथ पर वोट डाला था।
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में वोट डाला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हांफते और कांपते नजर आ रहे हैं और 2017 के पहले किसी की सुनवाई नहीं होती थी और योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में वोट डाला है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लगभग सभी सीटों पर जीतने वाले हैं, हम लोग नंबर एक पर थे, हैं और रहेंगे और जनता सुशासन के लिए वोट करें।
विधान परिषद चुनाव में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रतापगढ़ के एक ब्लॉक में वोट डाला। उन्होंने कहा कि सपा का यहां कोई वजूद नहीं है.देवरिया कुशीनगर से समाजवादी पार्टी विधान परिषद प्रत्याशी डॉ. कफील ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने पोलिंग बूथ के बाहर से हमारे एजेंट को भगाया गया है।
बता दे यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक की जाएगी। चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बसपा ने विधानपरिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। वहीं वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।