स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा जैन को कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जहां कई आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौपीं गयी है वहीँ कई आईएएस अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का डीएम और दीपक मीना को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया के नए डीएम बनाए गए हैं।
वहीं माला श्रीवास्तव रायबरेली की नई डीएम बनीं हैं, जबकि डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव प्रतीक्षारत किए गए हैं। के बालाजी प्रतीक्षारत किये गए हैं। बलकार सिंह को जल निगम का एमडी बनाया गया है। अनुराग यादव सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है।
इससे पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के बाद से ही बड़े फेरबदल की ख़बरें आ रही थीं, इसी पर मुहर लगाते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों को बेहतर कानून व्यस्था के लिए जिलों में तैनाती दी गई है।
आईपीएस विकास वैद्य हाथरस के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। सहारनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है।
इसी तरह बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी बनाकर मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है।
जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक आईपीएस पूनम के खिलाफ जिले के बड़े नेताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें…