मऊ/बीपी प्रतिनिधि। बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। इस बार सरकार ने मुख्तार अंसारी की मां की संपत्ति कुर्क की है। मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम पर गाजीपुर के महुआ बाग इलाके में करीब 810 वर्ग मीटर का प्लाट है, जिसकी कीमत करीब 3.25 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई है। क्षेत्राधिकारी सदर और एसडीएम सदर ने कुर्की की घोषणा की। विदित हो कि सरकारी जमीन हथियाने के मामले में जेल में बंद मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका हाल ही में एमपी-एमएलए कोर्ट की तरफ से खारिज कर दी गई थी। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी के ऊपर विभिन्न जिलों में 56 मुकदमे दर्ज हैं।
अदालत ने यह भी कहा था कि आरोपी मुख्तार अंसारी के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और साजिश करके नक्शा पास कराकर मकान बनाने का आरोप है। योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद माफियाओं पर नकेल पूरी तरह से कस दी गई है और यूपी में माफियाओं का दौर खत्म होता दिख रहा है। कुछ दिन पहले मुख्तार के राइट हैंड कहे जाने वाले साथी की अवैध संपत्ति पर भी योगी सरकार का बुलडोज़र चल चुका है और अब खुद मुख्तार की मां की भी अवैध ज़मीन को सरकार ने नेस्तनाबूत कर दिया है।
यह भी पढ़ें…