- तालाब में बनवा दिया था सामुदायिक शौचालय।
- कहीं सरकारी धन का भ्रष्टाचारियों ने बंदरबांट तो नहीं कर लिया।
शाहजहांपुर,चंद्रकांत दीक्षित। शाहजहांपुर के विकासखंड सिधौली की ग्राम पंचायत बगडेर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 20-21 में प्रारंभ हुआ जोकि 21- 22 में पूर्ण हुआ आश्चर्य की बात यह है कि सामुदायिक शौचालय 1 साल भी नहीं टिक पाया। सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप के द्वारा करवाया गया था
सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकार की मंशा के अनुरूप हो इसके लिए समय-समय पर पूर्व में जेई रहे शिव कुमार पटेल समय-समय पर गुणवत्ता भी चेक करते रहे अब सवाल यह उठता है कि अगर जेई शिव कुमार ने समय-समय पर गुणवत्ता एवं मानक चेक किया तो फिर 1 साल में ही सामुदायिक शौचालय की दीवारें बैठ क्यों गई। मानक विहीन तरीके से बनवाए गए सामुदायिक शौचालय में ऐसा प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचारियों ने बंदरबांट कर लिया है।
ग्रामीण गेहूं बेचकर बनवा रहे नल, साहब निकाल रहे पैसे
शाहजहांपुर के विकासखंड सिधौली की ग्राम पंचायत बगडेर निवासी राजकुमार, पवन, प्रवेश, उमेश आदि लोगों ने बताया कि हमने गेहूं बेचकर नल मरम्मत के 400 मिस्त्री को दिए। अब सवाल यह उठता है कि जब गांव वाले स्वयं के खर्चे पर नल मरम्मत करवाते हैं तो ग्राम विकास अधिकारी 20 से 35000 हजार रूपए तक एक नल की मरम्मत एवं रिबोर के नाम पर भुगतान कर देते हैं ऐसे भ्रष्टाचारियों पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं हैं यह विचारणीय है। “अगर सामुदायिक शौचालय की दीवारें ध्वस्त या चटक गई है तो टीम गठित कर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी”।