UP News: सपा नेता आईपी सिंह को 14 दिनों की जेल, पढ़िये क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सपा नेता के खिलाफ बलरामपुर जिले की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जिसके बाद सपा नेता की काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि आईपी सिंह की चर्चा सपा दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर से शुरू हुई थी.

बीते दिनों समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर में एक पोस्टर लगा हुआ था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. उस पोस्ट के नीचे लिखा हुआ था, “यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार” इस पोस्टर के नीचे सपा नेता आईपी सिंह का नाम लिखा हुआ था. पोस्टर की तस्वीर सपा नेता ने अपने ट्विटर से शेयर की थी.

क्या है मामला?
आईपी सिंह को अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले के बारे में बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 2000 के एक पुराने मामले में उन्हें न्याययिक हिरासत में जेल भेजा गया. करीब 22 वर्ष पहले जिला पंचायत चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग और बवाल के मामले में देहात थाने की पुलिस ने आईपी सिंह को गिरफ्तार किया था.

यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था. हालांकि इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कई बार समन भेजा था. लेकिन बार-बार समन भेंजने के बाद भी आईपी सिंह हाजिर नहीं हुए थे. इस पर अदालत ने आईपी सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अब गुरुवार को पुलिस ने आईपी सिंह को हिरासत में लेकर हाजिर किया था. जिसके बाद अदालत ने आईपी सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.