स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : मदरसा बोर्ड ने प्रदेश के मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में इस क्रम में कई ऐतिहासिक निर्णय लिया गए है। नए सत्र से अब प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान (जन-गण-मन) का गायन अनिवार्य किया गया है अब छात्र और शिक्षक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे।
कल परिषद ने अपनी बैठक में कई अहम फैसले लिए है। शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी के तर्ज पर MTET के माध्यम से किया जायेगा। शिक्षकों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा और मदरसों में छात्रों की संख्या कम होने पर अन्य मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
इस बैठक में मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का भी निर्णय लिया गया। 20 मई के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों और यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की वजह कॉलेजों के खाली न होने पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में कराई जाएगी। कल मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया।
साथ ही अब मदरसों में दीनी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि के विषयों में भी परीक्षा होगी और मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में अब 6 प्रश्न पत्र होंगे। वही अब समय-समय पर सर्वे कराया जाएगा कि मदरसा शिक्षकों के बच्चे मदरसों में ही पढ़ते हैं या अन्य स्कूलों में।
यह भी पढ़े..