UP : PM Modi आज रखेंगे पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

उत्तर प्रदेश

मेरठ,निशांत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सरधना के सलावा गांव में बने हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी के इस मेरठ दौरे को लेकर मंच से लेकर मार्ग तक के लिए विशेष रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम के मुताबिक, अब प्रधानमंत्री सेना के हेलीपैड पर उतरने के बाद सबसे पहले शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति स्थल और राजकीय संग्रहालय का अवलोकन करेंगे।

प्रधानमंत्री शहीद स्मारक पर पुष्प अर्जित करेंगे और अमर जवान ज्योति स्थल पहुंचकर भी क्रान्ति की धरा को प्रणाम करेंगे।

कुछ महीने पहले ही मेरठ को शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति का तोहफा मिला था। प्रधानमंत्री बीती 17 दिसंबर को एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से उच्चीकृत हुए राजकीय संग्रहालय को भी निहारेंगे।