यूपी : पुलिस लाइन के सामने अतिक्रमण हटवाना पुलिस को पड़ा महंगा, अतिक्रमणकारियों ने पुलिस को पीटा, चार हिरासत में

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस लाइन गेट से फतेहगढ़ चौराहा तक अवैध निर्माण गिराया गया था और आज सुबह फिर टीम पहुंची तो विरोध शुरू हो गया। विरोध कर रहे लोगों ने कोतवाल और दारोगा से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस लाइन के सामने वित्त विकास निगम की जमीन पर कब्जा कर दुकानें और मकान बनाए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट आदेशानुसार बुलडोजर लगाकर मकान तोड़े जा रहे थे। इस दौरान मलिखान सिंह जाटव के पुत्र मनोज और गुड्डू ने परिवार की महिलाओं के साथ आगे आकर विरोध किया । पुलिस ने समझाया तो वह हमलावर हो गए। विरोध कर रहे लोगों ने फतेहगढ़ कोतवाल जेपी शर्मा, दारोगा आनंद शर्मा के साथ मारपीट कर दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए मनोज और गुड्डू समेत चार लोगों को हिरासत लिया।

वहीं भाजपा नेता के भवन पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला। मंगलवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार नगर पालिका, राजस्व कर्मियों व फोर्स के साथ पुलिस लाइन गेट के सामने बनीं दो दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया था। यहां भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार झा के निर्माणाधीन चार मंजिला भवन के आगे बनी सीढ़ियों को बुलडोजर ने तोड़ दिया।