स्टेट डेस्क : यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के परिणाम घोषित किये गए हैं। यूपी पुलिस असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क एंड अकाउंट्स) के परिणाम यूपीपीबीपीबी पोर्टल uppbpb.gov.in पर घोषित किये गए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर देख सकते हैं।
बता दे उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को आयोजित की गई थी। वहीं यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। वे अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अब दस्तावेज़ जांच और शारीरिक परीक्षण में शामिल होना होगा। यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार, यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक’ फ्लैश करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक पीडीएफ खोले और अब अपना यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2022 परीक्षा परिणाम देखें।