यूपी : युवाओं को भड़का रहे राजनैतिक दल और कुछ संगठन : एडीजी प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/लखनऊ। राज्य के जगह- जगह केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर खुफिया एजेंसियों को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिसमें कुछ राजनैतिक दल और संगठन युवाओं को भड़काने में लगे हैं।

खबरों के अनुसार, साजिश के तहत इस योजना की आड़ में यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश हो रही है। यूपी के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार का कहना है कि खुफिया एजेंसियों के हाथ कुछ सुराग लगे हैं, उनकी जांच की जा रही है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है। प्रदर्शनकारी युवकों द्वारा अलीगढ़ की जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगाने का मामला सामने आया है , मथुरा में कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. सभी छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से एक व्हाट्सएप चैट हाथ लगा है जिसमें 17 जनवरी को अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरने और माहौल को बिगाड़ने की बात कही गई है। अभी जांच को एजेंसी आगे बढ़ा रही हैं।