स्टेट डेस्क। हापुड़ जिलांतर्गत पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की छात्रा के साथ रैगिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ छात्र-छात्राओं ने रैगिंग का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बाल पकड़कर घसीटा।
पुलिस पीड़िता की तहरीर पर पांच छात्रों की खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा सोनाली त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता व्यवसायी हैं और वह रांची में रहते हैं। जबकि, वह पिलखुवा में रहकर सरस्वती मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पिछले पांच माह से कालेज के कुछ छात्र-छात्राएं उसे रैगिंग के नाम पर परेशान कर रहे हैं। वे लोग उस पर पार्टी करवाने और शराब पिलवाने का दबाव बना रहे थे। साथ ही फोन पर अभद्रता करते थे।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार की रात करीब आठ बजे अनू सिहाग, अंकिता चौधरी, मोहित अग्रवाल, नवनीत त्यागी और सार्थक सिंघल ने साेसायटी के पास उसका हाथ मरोड़ा, कपड़े फाड़ दिए, थप्पड़ मारे, बाल खींचे और गाड़ी में घसीटने का प्रयास किया। किसी तरह वह उन लोगों के चंगुल से छूटी और फिर उसने कालेज प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सरस्वती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आसी पुरोहित ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। छात्रा को हास्टल से बुलाया गया है। पता चला है कि दो दिन से उसका हास्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से विवाद चल रहा था। मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…