यूपी : ओवैसी के ऊपर हुए हमले को लेकर संजय राउत ने सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर बयांन दिया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले उन्हें न तो मारना चाहते थे और न ही उनका खून निकालना चाहते थे. हमलावर किसी एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे। यूपी में मुस्लिम वोटर ओवैसी के साथ नहीं हैं जिससे बीजेपी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि ओवैसी पर हमले के आरोपी कौन हैं, यह भी देखना चाहिए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यही नहीं उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर मेरे मन में इज्जत है लेकिन बीजेपी को लेकर असंतोष है। यूपी में योगी की सरकार जा रही है, अगर किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं हुई तो ही योगी सरकार जाएगी और बिहार का उदाहरण देते हुए कि बिहार विधानसभा चुनाव में बेईमानी कर आखिरी समय में गोलमाल हुआ था।

यह भी पढ़े…