यूपी : आतंकी लादेन को आदर्श मानते है एसडीओ रविंद्र गौतम

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग
स्टेट डेस्क/ लखनऊ। फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज उपखंड कार्यालय के एसडीओ को किसी अधिकारी का डर नहीं है। आतंकी ओसाबा बिन लादेन को अपना आदर्श मानते है। यही नहीं उन्होंने उच्च अधिकारियों के लिए अपशब्द भरा पत्र दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के प्रबंध निदेशक को लिख चुके हैं।

करीब डेढ़ साल से एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम उपखंड कार्यालय नवाबगंज में तैनात हैं। उनकी उच्च अधिकारियों से भी नहीं बनती है। सीपीएफ घोटाले को लेकर उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के प्रबंध निदेशक अमित किशोर, एक जांच कमेटी के अधिकारी मुख्य अभियंता इजहार आलम को एक मार्च को पत्र लिखा था। इसमें कुछ अधिकारियों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। यह पत्र विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर खुद अपलोड किया था।

एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम आतंकी ओसामा बिन लादेन को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और उन्होंने ओसामा की फोटो अपने कार्यालय में लगा ली। जिसमें आतंकी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है और खुद की तस्वीर दो अवर अभियंताओं के साथ खींची हुई लगाई है। जिसकी फोटो एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने 29 मई को सोशल मीडिया पर खुद अपलोड की। इस प्रकरण को अधिकारियों ने दबा लिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने एक्सईएन कायमगंज को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

यह भी पढ़े..