UP : यूपी रोडवेज की बसों की सीटें अब बुक होंगी ऑनलाइन, तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश

उत्तर प्रदेश

Hariom : तकनीक के विकास के साथ ही इसे अपनाने में भी सरकारी विभाग अब काफी रूचि दिखा रहे हैं. नई तकनीक के इस्तेमाल से एक तो काम करने में सुविधा रहती है तो वहीं लोगों का समय भी बचता है. इससे अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिलती है. उत्तर प्रदेश में रोडवेज की साधारण बसों में भी अब यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी. अब इन बसों में यात्रा के लिए आप पहले से ही अपनी सीट बुक करा सकते हैं.

यूपी रोडवेज की साधारण बसों में अब आप जल्द ही घर बैठे ही अपना टिकट बुक कर सकते हैं और सीटों और बसों के स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटें भी अब ऑनलाइन बुक होंगी. परिवहन विभाग की इसी महीने यानी 15 नवंबर से साधारण बसों में भी ऑनलाइन सीट बुकिंग की तैयारी है.

इसके लिए शुरुआत में लंबी दूरी की 2,400 बसों को चिन्हित किया गया है. बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. टिकटों की बुकिंग यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट (onlineupsrtc.co.in) पर जाकर की जा सकती है. बता दें कि अभी जनरथ, वोल्वो और एसी बसों में ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है.

सीट बुक करने के बाद बस रद्द होने की स्थिति में आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. बस के समय और इससे संबंधित सभी सूचनाएं भी आपके मोबाइल फोन पर मैसेज करके बता दी जाएंगी. तैयारियों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने निर्देश दिया है कि साधारण बसों का डाटा जल्द फीड कर दिया जाए. खबर है कि कई क्षेत्रों में बसों ने अपना डाटा फीड भी कर लिया है. आपको इस बात की भी जानकारी मिलती रहेगी कि कौन सी बस कितनी देर है और वह कितने बजे चलेगी और कितने बजे पहुंचेगी.