Lucknow, Beforeprint : प्रदेश में निकाय चुनाव कराने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इस बारे में अधिसूचना जारी हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण सूची दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में पार्षदी और महापौर की रेस बस शुरू ही होने वाली है। निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उधर अफसरों ने भी इन चुनावों के लिए कमर कस ली है।
आठ जनवरी तक उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव पूरे करा लिए जाने हैं। इसी कड़ी में मुख्य सचिव के सामने आरक्षण को लेकर प्रजेंटेशन पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक वहां से इसे हरी झंडी मिल गई है। अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने प्रजेंटेशन होना है। इसके बाद ही आरक्षण की सूची जारी कर दी जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में कराने की तैयारी है। गौरतलब है कि प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग को 8 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। फिलहाल मुख्यमंत्री गुजरात के चुनाव प्रचार में भाजपा के पक्ष में व्यस्त हैं। वहां पर तीन दिसंबर तक चुनाव प्रचार चलना है। वहां से खाली होते ही पहला काम निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा।