यूपी : सीएम के साथ तीन डिप्टी सीएम और 28-20 कैबिनेट मंत्री ले सकते हैं शपथ

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भेंट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के गठन की सिर्फ घोषणा ही बाकी है। राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा, भाजपा के थिंक टैंक अमित शाह तथा बीएल संतोष के साथ बैठक हुई।

नई सरकार के गठन की तारीख तथा मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। सूत्रों के अनुसार इस बार तीन उप मुख्यमंत्री भी पद की शपथ लेंगे। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा. दिनेश शर्मा को संगठन के काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण साधने के लिए तीन उपमुख्यमंत्री बनाए जायेंगे।

सूत्रों के मुताबिक सीएम तथा तीन डिप्टी सीएम सहित कुल 62 मंत्री शपथ लेंगे। इसमें 28-30 कैबिनेट मंत्री होंगे। 11-12 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 23-24 राज्य मंत्री शपथ लेंगे। आगरा ग्रामीण से विधायक बनीं पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही एके शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी डिप्टी सीएम का बनाया जा सकता है।