स्टेट डेस्क/ लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इसे राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के बदले में तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था।
फिलहाल ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खुद ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। गाजीपुर में हुए बवाल के बाद ही ओपी राजभर ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर ली थी. यही नहीं कई महीनों से लगातार ओम प्रकाश राजभर पर हमले का प्रयास हो रहा था। जिसके चलते योगी सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है.
वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश 15 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था. लेकिन मीडिया में खबर अब जाकर आई है। वाई कैटेगरी सुरक्षा मिलने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा में हर वक्त 16 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बता दे इस वक़्त ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे है।
वही उनको यह सुरक्षा ऐसे वक्त में दी गई है, जब उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था. द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के लिए लखनऊ में योगी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी ओपी राजभर भी पहुंचे थे और अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने समर्थन का ऐलान किया था।