स्टेट डेस्क/ लखनऊ। बसपा से विधान परिषद रहे हाजी इकबाल पर योगी सरकार ने खनन कारोबारी तथा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। कल जमीन पर कब्जे के मामले में हाजी इकबाल के पुत्र अली शान की गिरफ्तारी के बाद आज हाजी इकबाल की 107 करोड़ रुपए की कीमत वाली 125 संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने वाली योगी सरकार ने एमएलसी हाजी इकबाल पर फिर बड़ी कार्रवाई की गयी। नौकर नसीम के नाम दर्ज उसकी 21 करोड़ की सम्पत्तियों को जब्त करने के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन अब आज उसकी 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियों को जब्त करेगा। हाजी इकबाल के बेटे अली शान को कल गिरफ्तार किया गया था।
आज सहारनपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हाजी इकबाल और उनके सहयोगियों के नाम दर्ज 107 करोड़ की कुल 125 सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा। इस तरह हाजी इकबाल के कुनबे पर अब तक कुर्की की कार्रवाई में कुल 174 सम्पत्तियां जब्त होंगी, जिनकी कीमत 128 करोड़ रुपए है। थानाध्यक्ष मिर्जापुर के साथ ही आज एसपी ग्रामीण, एडीएम, एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार की देखरेख में हाजी इकबाल की संपत्तियों को जब्त होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल से संबंधित मामलों की जांच के लिए शासन स्तर से एसआइटी गठित की गई। हाजी इकबाल का सहारनपुर में एक कालेज भी है। साथ हाजी इकबाल प्रदेश में लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और सीतापुर की चीनी मिलों में निदेशक है। हाजी इकबाल के तार खनन माफिया से भी जुड़े हुए है और वह खुद भी खनन माफिया है। लकड़ी तस्करी, अवैध खनन, भूमि कब्जाने, लोगों को डराने धमकाने जैसे आरोप में हाजी इकबाल के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़े..