स्टेट डेस्क/ लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए क्लब बनाएगी। सभी 75 जिलों में युवा टूरिज्म एवं कल्चर क्लब का गठन होगा। क्लब में कई तरह के सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। क्लब में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को सम्मिलित किया जायेगा।
जो क्लब उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा, उसको 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कार्यक्रमों के लिए शिक्षण संस्थानों के ऑडिटोरियम का उपयोग किया जायेगा। जयवीर सिंह शुक्रवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में विभागीय उपलब्धियां एवं निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में छुपी प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें मंच प्रदान करना है। इस बात की जानकारी यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन मंत्री ने निर्देशित किया कि संस्कृति विभाग के अधीन आने वाले स्मारक, थीम पार्क, ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर आदि को जिला पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद को सौंप दिया जाये। इसकी देख-रेख, टिकट, मरम्मत आदि का कार्य सम्पादित करेगी। निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने संस्थानों को निर्देश दिया कि पठन-पाठन की गतिविधियों एवं अन्य कोर्सों के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एमओयू हस्ताक्षरित करें। बैठक में , विशेष सचिव संस्कृति आनन्द सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
आगे पर्यटन मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को दिये जाने वाले वाद्य यंत्रों में हारमोनियम, ढोलक, मजीरा, झाझर एवं घुंघुरू शामिल होंगे। इनकी गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाए। गांव की गौरव गाथा कार्यक्रम मे झांसी की तरह वाराणसी और गोरखपुर को भी पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े..,.